2020 में विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगी दस नई पीठ

 


2020 में विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगी दस नई पीठ


 



खास बातें



  • 2020 में विश्वविद्यालयों में स्थापित होंगी दस नई पीठ

  • गणित, प्रशासन, शैक्षिक सुधार, साहित्य समेत अन्य विषयों पर शोध व पढ़ाई

  • इच्छुक विश्वविद्यालय 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं



 

शैक्षणिक सत्र 2020 से विश्वविद्यालयों में महिला विद्वानों, प्रशासकों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, पर्यावरणविदों और समाज सुधारकों के नाम पर दस नई पीठ (चेयर) स्थापित होगी। इन नई पीठ के माध्यम से छात्रों को गणित, प्रशासन, शैक्षिक सुधार, साहित्य, विज्ञान, स्वतंत्रता सेनानी, संगीत व अभिनव कला, औषधि व स्वास्थ्य, वन व वन्य जीवन आदि में पढ़ाई समेत शोध पर भी काम करने को मिलेगा।
 

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सचिव प्रो. रजनीश जैन की ओर से देश के सभी विश्वविद्यालयों और राज्यों को पत्र लिखा गया है। प्रो. जैन के मुताबिक, महिला कल्याण व बाल विकास मंत्रालय पीठ स्थापित कर रहा है। इच्छुक विश्वविद्यालय 28 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

इन नई पीठ को स्थापित करने के लिए आयोग की ओर से संस्थानों को अलग से बजट भी मुहैया करवाया जाएगा। इसमें शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर शोध व पढ़ाई का बजट भी मिलेगा।